बीमार दारोगा ने वाराणसी में इलाज के दौरान तोड़ा दम

थाने पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक रामानंद का निधन हो गया है। सोमवार की रात वाराणसी में एक निजी इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांसें लीं। उनके निधन की खबर आते ही महकमे में शोक की लहर छा गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 05:20 PM (IST)
बीमार दारोगा ने वाराणसी में इलाज के दौरान तोड़ा दम
बीमार दारोगा ने वाराणसी में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, सुरेरी (जौनपुर): थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामानंद का निधन हो गया। सोमवार की रात वाराणसी में एक निजी इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांसें ली। निधन से महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना के उसरेन गांव के मूल निवासी रामानंद (48) करीब तीन साल से सुरेरी थाने पर तैनात थे। वह थाना परिसर में ही आवास में रहते थे। उनकी पत्नी सुशीला देवी बेटी पूर्णिमा (25), प्रतिमा (20) व पुत्र अभिषेक (16) के साथ वाराणसी में रहती थीं। करीब चार दिन से उन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ ही खांसी की शिकायत थी। सूत्र बताते हैं कि बीमारी के कारण वह छुट्टी पर जाना चाहते थे, लेकिन अवकाश न मिलने से लगातार ड्यूटी कर रहे थे। सोमवार की सुबह उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। वह अचेत होकर गिर गए। साथी पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन एंबुलेंस से पीएचसी रामपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने पर वाराणसी के चितईपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रात्रि लगभग 11:30 बजे उनकी सांसें थम गईं।

नहीं थे कोरोना वायरस संक्रमित

एसएसआइ रामानंद के कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका निर्मूल साबित हुई। तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराए जाने के दौरान सोमवार को उनका स्वैब टेस्ट किया गया। मंगलवार को रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद अटकलों पर विराम लगने के साथ ही सहकर्मी पुलिस कर्मियों ने भी राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी