मछलीशहर में 926.50 क्विंटल गेहूं की खरीद

बरईपार रोड पर संचालित खाद्य एवं रसद विपणन विभाग द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र खुलने से अब तक 926.50 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 08:19 PM (IST)
मछलीशहर में 926.50 क्विंटल गेहूं की खरीद
मछलीशहर में 926.50 क्विंटल गेहूं की खरीद

जासं, मछलीशहर (जौनपुर): बरईपार रोड पर संचालित खाद्य एवं रसद विपणन विभाग द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र खुलने से अब तक 926.50 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। क्रय केंद्र खुलने के प्रथम सप्ताह में किसी भी केंद्र से बोहनी तक नहीं हुई। लेकिन फसल तैयार होते ही खाद्य एवं रसद विपणन विभाग की शाखा में किसान गेहूं लेकर आए। जिनकी क्रमबद्ध ढंग से तौल कराई गई। शाखा के गेहूं खरीद प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद केंद्र खुलने पर जो भी किसान केंद्र में गेहूं लेकर आए सभी का नियमानुसार तौल कराकर अब तक 926.50 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर 6000 कुंतल खरीद का लक्ष्य है। किसानों को अनलाइन के बाद प्राप्त आवश्यक प्रपत्र के साथ खसरा, खतौनी, बैंक पासबुक व आधार कार्ड की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। खसरे में दर्ज जमीन के हिसाब से ही गेहूं खरीद की जानी है।

chat bot
आपका साथी