पीएचडी प्रवेश परीक्षा में चौथाई अभ्यर्थी अनुपस्थित

पूर्वांचल विश्वविद्यालय 2019 की रविवार को हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा में एक चौथाई अभ्यर्थियों ने छोड़ दिया। यह रविवार को पांच केंद्रों पर हुई। जिसमें 3577 अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:27 AM (IST)
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में चौथाई अभ्यर्थी अनुपस्थित
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में चौथाई अभ्यर्थी अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): पूर्वांचल विश्वविद्यालय 2019 की रविवार को हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा में एक चौथाई अभ्यर्थियों ने छोड़ दिया। यह रविवार को पांच केंद्रों पर हुई। जिसमें 3577 अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन 853 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा कक्ष में घुसने के पहले अभ्यर्थियों की बारीकी से तलाशी ली गई। अभ्यर्थियों के झोला, बैग, मोबाइल, पर्स को गेट के बाहर ही जमा करा दिए गए। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ दो-दो पर्यवेक्षकों की नजर रही।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर परीक्षा केंद्र पर 1124 अभ्यर्थियों में से 309 अनुपस्थित रहे। फार्मेसी संस्थान में 728 में 139 अनुपस्थित रहे। आईबीएम भवन में 506 में 90, उमानाथ सिंह इंजीनियरिग संस्थान में 877 में 225 और संकाय भवन में 352 में 88 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में पांच हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था लेकिन डेढ़ हजार के करीब नेट व जेआरएफ के अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट है। प्रथम पाली की परीक्षा 11 से 12 बजे तक एक घंटे की 100 अंक की हुई और दोपहर द्वितीय पाली में दो से चार बजे तक दो घंटे की परीक्षा 200 अंक की थी। परीक्षा भवन में घुसने के पहले अभ्यर्थियों की अच्छी तरह से तलाशी ली गई। इसके बाद कक्ष में प्रवेश दिया गया। मोबाइल, बैग, झोला और पर्स भी बाहर जमा करा दिए गए। दोनों पालियों की परीक्षा में 2724 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रत्येक केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक लगाए गए थे। जिनमें डा.वीरेंद्र विक्रम यादव, प्रो.मानस पांडेय, प्रो.रामनारायण, डा. मनोज मिश्र, डा.राकेश यादव, डा.अरुण चतुर्वेदी, मेजर पीपी सिंह, डा.विजय सिंह, डा.सत्येंद्र प्रताप सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी