एमएसपी के साथ ही उपज बेचने के अन्य विकल्प खुले

जागरण संवाददाता जौनपुर सरायख्वाजा में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सिंह प्रधान के आवास पर म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 07:07 PM (IST)
एमएसपी के साथ ही उपज बेचने के अन्य विकल्प खुले
एमएसपी के साथ ही उपज बेचने के अन्य विकल्प खुले

जागरण संवाददाता, जौनपुर: सरायख्वाजा में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सिंह प्रधान के आवास पर मंगलवार को किसान चौपाल लगी। इसमें मुख्य वक्ता राज्यसभा सदस्य संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 70 वर्षों बाद किसानों को विचौलियों से मुक्ति दिलाते हुए उन्हें देशभर में कहीं भी अपनी उपज को बेचने की आजादी दी है। उन्होंने कहा कि अब किसानों के साथ एमएसपी के साथ ही अपनी उपज बेचने के अन्य विकल्प भी खुल गए हैं। हताश विपक्ष यह भ्रम फैला रहा है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने जा रही है, जबकि ऐसा कोई प्रावधान इन विधेयकों में नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू नहीं किया, जबकि इस सरकार ने उस आयोग की सिफारिशों को सुधार कर लागू किया। इस विधेयक के बाद किसानों को विचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिल सकेगी और सात दशकों से उनके साथ हो रहा अन्याय व शोषण भी समाप्त हो सकेगा। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार सिघानिया, राज पटेल, राज किशोर पाल, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा सहित तमाम किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी