आखिरी दिन छोटे दलों की भरमार, 25 ने भरे पर्चे

छठे चरण के लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। आखिरी दिन छोटे दलों व निर्दलियों की भरमार रही। इस दौरान कुल 25 पर्चे भरे गए इसमें जौनपुर से 14 व मछलीशहर लोकसभा से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अंतिम दिन होने के कारण दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा। कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:35 PM (IST)
आखिरी दिन छोटे दलों की भरमार, 25 ने भरे पर्चे
आखिरी दिन छोटे दलों की भरमार, 25 ने भरे पर्चे

जागरण संवाददाता, जौनपुर : छठें चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। आखिरी दिन छोटे दलों व निर्दलियों की भरमार रही। इस दौरान कुल 25 पर्चे भरे गए, इसमें जौनपुर से 14 व मछलीशहर लोकसभा से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अंतिम दिन होने के कारण दिन भर गहमा-गहमी का माहौल रहा। कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था रही।

नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चला। डीएम कोर्ट में जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के तो एडीएम कोर्ट में मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। राष्ट्रीय पार्टी न होने के कारण छोटे दलों व निर्दलियों को नामांकन के दौरान 10 प्रस्तावकों को लेकर जाना पड़ा। अंतिम समय में पहुंचने के कारण अधिकतर प्रत्याशी व प्रस्तावक भागते दिखाई पड़े। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। 24 अप्रैल को पर्चों की जांच की जाएगी। 26 अप्रैल को नाम वापसी, अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसी तिथि में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इन्होंने किया नामांकन :-

73 जौनपुर से :-

-प्रदीप पांडेय-निर्दल

-माधवेंद्र प्रताप सिंह-मानवाधिकार फेडरल पार्टी

-अनिल कुमार सिंह-हम सबकी पार्टी

-नवीन-वोटर्स पार्टी इंटरनेशन

-जोगेंद्र प्रसाद-सजग समाज पार्टी

-रविकेश यादव-निर्दल

-कन्हैयालाल शर्मा-महामुक्ति दल

-सुचिता तिवारी-निर्दल

-मुश्ताक अहमद-मानवतावादी क्रांति दल

-अजय कुमार शर्मा-मौलिक अधिकार पार्टी

-श्यामलाल-भारत प्रभात पार्टी

-बृजेश कुमार पांडेय-निर्दलीय

-मोतीउद्दीन-राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल

-हरिश्चंद्र-निर्दलीय 74 मछलीशहर से :-

-रेनू भारतीय-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

-राजेश कुमार-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

-राजकेशर -सजग समाज पार्टी

-राजनाथ-सुहेलदेव भासपा

-जितेंद्र चौधरी-भारतीय मानव समाज पार्टी

-चंचल कुमार-राष्ट्रीय समाज पार्टी

-दीपक कुमार-अंबेडकर समाज पार्टी

-गरीब बनवासी-साक्षर कृषि महामुक्ति दल

-रामनरेश-कृषि मौलिक अधिकार पार्टी

-गंगाराव-निर्दल

-रंग बहादुर-संयुक्त विकास पार्टी अब तक कुल 50 प्रत्याशियों का नामांकन :-

लोकसभा चुनाव में जौनपुर व मछलीशहर से अब तक कुल 50 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से 32 व मछलीशहर लोकसभा से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

chat bot
आपका साथी