प्रभु श्री राम का विलाप सुन भींगे नयन

जिले में शनिवार की रात जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभु श्री राम का विलाप सुन सभी के नयन भींग गए। कलाकारों का आकर्षक मंचन देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:57 PM (IST)
प्रभु श्री राम का विलाप सुन भींगे नयन
प्रभु श्री राम का विलाप सुन भींगे नयन

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जिले में शनिवार की रात जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभु श्री राम का विलाप सुन सभी के नयन भींग गए। कलाकारों का आकर्षक मंचन देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए।

मछलीशहर विकास खंड के जमालपुर गांव में रामलीला समिति जमालपुर(घोरहा) के मंच पर शनिवार को कलाकारों ने लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया। रामलीला मंचन में घमासान युद्ध के दौरान मेघनाथ ने लक्ष्मण के ऊपर शक्ति बाण का प्रयोग कर दिया जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर पड़े। इसे देखकर लीला परिसर का माहौल गमगीन हो गया। व्यवस्था में पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव आदि ने सहयोग किया।

शाहगंज के सिधाई गांव में पिछले बीस साल से स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन का कार्यक्रम चलता आ रहा है। शुक्रवार को मंचन के दूसरे दिन माता कैकेयी ने राजा दशरथ से दो वरदान मांगी थी पहली मांग राम को 14 वर्ष का वनवास दूसरी अपने पुत्र भरत को राजगद्दी देने की मांग की जिसको सुनकर राजा दशरथ अचंभित हो जाते हैं और कैकेयी को बार-बार समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन कैकेयी ने अपनी मांग अड़ी रही।

chat bot
आपका साथी