तीस हजारी कोर्ट के मामले को लेकर सड़क पर उतरे वकील

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने तीस हजारी कोर्ट में पुलिस की बर्बरता का आरोप लगाते हुए अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 06:28 AM (IST)
तीस हजारी कोर्ट के मामले को लेकर सड़क पर उतरे वकील
तीस हजारी कोर्ट के मामले को लेकर सड़क पर उतरे वकील

जागरण संवाददाता, जौनपुर: बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने तीस हजारी कोर्ट में पुलिस की बर्बरता का आरोप लगाते हुए सात सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्यायालय से कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता विशाल यादव पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में आत्मदाह करने को लेकर खुद पर गैलन से डीजल छिड़कने लगे। हालांकि वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया।

इसके पूर्व आंबेडकर तिराहे पर एकत्र अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं की मांग है कि तीस हजारी कोर्ट में पुलिस फायरिग में घायल अधिवक्ताओं को दस लाख मुआवजा व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर उन्हें दंडित किया जाय। कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम यथाशीघ्र पारित हो। विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष बृजनाथ पाठक, प्रभारी मंत्री अरविद तिवारी, तेज बहादुर सिंह, सुभाष यादव, दुष्यंत सिंह, शरदेंदु चतुर्वेदी, हिमांशु श्रीवास्तव, सुरेंद्र मिश्र, शैलेश मिश्र, पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

इन्हीं सभी मांगों को लेकर टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संगठन के अध्यक्ष विजय शंकर पांडेय, महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिवाकर सिंह, प्रमोद मौर्य, रविद्र यादव, रामचंद्र, दिलीप उपाध्याय, अजय श्रीवास्तव, दिवाकर गुप्ता आदि ने जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

मड़ियाहूं: तहसील बार के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर बीएल यादव, चंद्र प्रकाश दुबे, मंगला यादव, दयाशंकर सिंह, चंद्र मोहन मिश्रा, चंद्रेश यादव, गुलाब दुबे आदि मौजूद रहे।

बदलापुर: तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष योगेश त्रिगुनायत की अध्यक्षता में बैठक कर पुलिस कार्यप्रणाली की निदा की गई। इस मौके पर जीत बहादुर सिंह, विनोद कुमार सिंह, हीरालाल यादव, हरिलाल पाल, लालता प्रसाद आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री एनपी सिंह ने किया।

शाहगंज: तहसील अधिवक्ता समिति द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित सात मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को सौंपा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजदेव यादव, लालचंद गौतम, रामदास पासवान, रामलाल यादव, वीरेंद्र यादव, हरिनंदन उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी