Move to Jagran APP

UP Weather Today: गोरखपुर-कुशीनगर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, आगरा में गर्मी से लोगों की हालत खराब, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

UP Weather Today गोरखपुर-कुशीनगर जिलों में हल्‍की बारिश होने के कारण लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं सहारनपुर बिजनौर रामपुर बरेली के अलावा मुरादाबाद में हल्के बादल छाने से लोग राहत की उम्‍मीद कर रहे हैं। अन्य जिलों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं। तक मौसम इसी तरह का बना रह सकता है। झांसी समेत मध्यप्रदेश से सटे आसपास के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Wed, 08 May 2024 07:31 AM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 07:31 AM (IST)
गर्मी से बेहाल नौनिहाल...मई महीनें में पारा 44 पार चल रहा है। गिरीश श्रीवास्तव

 डिजिटल डेस्‍क, जागरण लखनऊ। UP Weather Today मई का महीना शुरू होते आंधी और लू से लोगों की हालत खराब हो रही है। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम विभाग बारिश की उम्‍मीद कर रहा है। ऐसे में लोगों को मौसम से नरमी की उम्‍मीद है लेकिन अप्रैल महीने में इतनी गर्मी पड़ी है कि लोग मई जून की गर्मी सोचकर परेशान हो रहे हैं। इस मौसम में गर्मी ने अपने तेवर दिखाकर लोगों की हालत खराब कर दी है। चढ़ते पारे के सहारे गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। आइए जानते हैं कि आज कैसा रहेगा मौसम...

loksabha election banner

आगरा: गर्मी से ताजमहल में 10 बीमार

आगरा में मंगलवार को गर्मी की वजह से ताजमहल में 10 से अधिक पर्यटकों की तबीयत बिगड़ गई। अधिकांश को उल्टी व चक्कर आने की समस्या हुई। केरल से आईं मिनीमोल, मारिया बिनाई, मैसुरू से आईं मधिहा बेग व रेशमा परवीन, गुजरात से आईं सुधर मीताबेन, अजितसिंह डाभी, देवबा डाभी, महेंद्र सिंह डाभी की तबीयत बिगड़ने पर उनका पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार किया गया।

प्रदेश में मंगलवार को सबसे गरम रहा आगरा

सूरज ने मंगलवार को आगरा में जमकर आग बरसाई। 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंचने से दोपहर एक बजे तक सरपट दौड़ी मतदान एक्सप्रेस पर ब्रेक लग गया। दोपहर एक से शाम पांच बजे के मध्य मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। दोपहर 12 बजे तक गर्मी कम रही। दोपहर 12 से दो बजे के मध्य तापमान बढ़कर 44.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा और गरम हवा चलने लगी तो मतदाताओं के कदम भी ठिठक गए।

इसे भी पढ़ें- यूपी की इस लोकसभा में दांव पर 'दबदबा', मैदान में सीधे भले न हों, मगर समीकरण में बृजभूषण सिंह की बड़ी भूमिका

10 व 11 को बौछार के आसार मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान यथावत रहेगा। नौ मई को आंशिक बादल छा सकते हैं। 10 व 11 मई को दोपहर के समय तेज हवा चलेगी। गरज के साथ बौछार या तेज वर्षा हो सकती है।

बादलों ने डाला डेरा, गरज-चमक वाली वर्षा ने गिराया पारा

गोरखपुर में पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार की देर रात से ही गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। मंगलवार को यह बादल कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बरसे भी। कुछ स्थानों पर ओले गिरने की खबर भी मिली। गोरखपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबादी रिकार्ड की गई।

गोरखपुर में बुधवार को बादल छाएंगे। आंधी के साथ गरज-चमक के बीच बूंदाबांदी से लेकर हल्की वर्षा हो सकती है। देवरिया और बस्ती में भी बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

इसे भी पढ़ें- चुनावी मोर्चे पर डटी सियासी 'शक्ति', इन दोनों लोकसभा सीट पर महिलाएं देती हैं कड़ी टक्‍कर

हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, रखें ध्यान

मेरठ में बढ़ती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। डाक्टरों का कहना है कि इस मौसम में ध्यान न रखने से हीट स्ट्रोक का खतरा हो सकता है। बुजुर्गों, बच्चों और रोगियों को यह खतरा सबसे अधिक होता है। इसमें प्रमुख लक्षणों में तेज सिर दर्द, सांस तेज चलना, उल्टी लगना और बेहोशी आदि हैं।

इसी के साथ इन दिनों में हैजा, टायफाइड और पीलिया जैसी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डा. तनुराज सिरोही कहते हैं कि इस माैसम में दिन में खुले में बाहर निकलने से पूर्व छाता या कैप का इस्तेमाल करें। शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। शिकंजी, नारियल पानी, हल्का पौष्टिक आहार लें। ककड़ी, खरबूजा व खीरा का सेवन बेहतर है। लूज कपड़े पहने। सूती कपड़े सबसे अच्छे होते हैं।

वहीं बरेली में बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। कानपुर में हल्के से मध्यम बादलों के साथ हवा की गति तेज रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार मेरठ जिले में हल्के बादलों के बीच धूप भी खिलेगी। इसके अलावा आर्द्रता 25प्रतिशत रहेगी।

प्रयागराज में तापमान ने लगाया साढ़े पांच डिग्री का गोता़ उमस से सिर उठाया

प्रयागराज में मौसम बुधवार से करवट बदलने वाला है। इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली जब गर्म पछुआ हवाओं की जगह नमी से भरी हवाओं ने ले ली।इसकी वजह से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा पारा साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस के भारी भरकम गोते के साथ 38.4 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।अनुमान है कि बुधवार को तेज हवाओं से साथ बारिश या गरज के साथ फुहारें पड़ने के आसार हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.