चरक हास्टल में छात्रों का हंगामा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चरक हॉस्टल में गुरुवार की रात सब्जी कीड़ा मिलने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दोबारा भोजन बनाकर खिलाने के बाद मामला शांत हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 06:48 PM (IST)
चरक हास्टल में छात्रों का हंगामा
चरक हास्टल में छात्रों का हंगामा

जागरण संवाददाता, मल्हनी(जौनपुर): वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चरक हास्टल में गुरुवार की रात सब्जी में कीड़ा मिलने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दोबारा भोजन बनाकर खिलाने के बाद मामला शांत हुआ।

विश्वविद्यालय के चरक हास्टल में गुरुवार की रात 9.30 बजे सब्जी खत्म हो गई। आनन-फानन में मेस कर्मियों द्वारा आलू, गोभी मटर की दूसरी सब्जी बनाई गई। छात्र खाने बैठे तो उनकी थाल की सब्जी में कीड़ा दिख गया। जिससे वह आक्रोशित हो उठे और भोजन से इनकार करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। छात्रों का आरोप था कि आएदिन भोजन में कोई न कोई कमी रहती है शिकायत करने पर सुधार की बजाय उल्टे उन्हें ही धमकाकर चुप करा दिया जाता है। जिम्मेदार लोगों की तानाशाही सहते-सहते छात्र तंग आ चुके हैं। छात्रों के आक्रोश व नारेबाजी सुनकर वार्डेन डा.धर्मेंद्र सिंह, चीफ वार्डेन डा.राजकुमार सोनी, प्राक्टर डा. संतोष कुमार सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंच गये। छात्रों ने उन्हें अपनी समस्या बताई और कीड़ा दिखाया। जिसके बाद छात्रों को दोबारा भोजन बनाकर खिलाया गया, इसके बाद मामला शांत हुआ। पिछले कई महीने से विश्वविद्यालय के सभी महिला-पुरुष हॉस्टलों के छात्र भोजन की खराब गुणवत्ता व आएदिन कीड़े मिलने की शिकायत हॉस्टल के शिकायत पंजिका दर्ज करा रहे हैं। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उल्टे उन्हें ही धमकी देकर शांत करा दिया जाता है। जिससे छात्र आक्रोशित हैं। इस बाबत वार्डन ने कहा कि कुछ छात्र अपने मनपसंद भोजन मीट, मछली बनाकर खाना चाहते हैं। जिसके लिए वह हॉस्टल रूम में हीटर जलाना चाहते हैं, जिसकी इजाजत विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं दे रहा है, इसलिए छात्र बेवजह के आरोप मेस पर मढ़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी