गोमती आरती में नेताओं का हुआ जमावड़ा

स्वच्छ गोमती अभियान द्वारा नगर के गोपीघाट पर बुधवार की रात गोमती आरती में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों का जमावड़ा रहा। मां गोमती की आरती में शामिल होकर आर्शीवाद लेने वालों में प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, सांसद रामचरित्र निषाद, विधायक डा.हरेंद्र ¨सह, विधायक दिनेश चौधरी, विधायक रमेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय रहे। सदर विधानसभा प्रभारी मनोज तिवारी व सह प्रभारी अंकित ¨सह ने अतिथियों को आरती का संकल्प दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:15 PM (IST)
गोमती आरती में नेताओं का हुआ जमावड़ा
गोमती आरती में नेताओं का हुआ जमावड़ा

जागरण संवाददाता, जौनपुर : स्वच्छ गोमती अभियान द्वारा नगर के गोपीघाट पर बुधवार की रात गोमती आरती में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों का जमावड़ा रहा।

मां गोमती की आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लेने वालों में प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, सांसद रामचरित्र निषाद, विधायक डा.हरेंद्र ¨सह, विधायक दिनेश चौधरी, विधायक रमेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय रहे। सदर विधानसभा प्रभारी मनोज तिवारी व सह प्रभारी अंकित ¨सह ने अतिथियों को आरती का संकल्प दिलाया।

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने स्वच्छ गोमती अभियान के कार्यो की सराहना करते हुए इस आरती के कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाए जाने व घाट के सुंदरीकरण में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने कहा कि गोमती आरती के कार्यक्रम में शामिल होकर जनप्रतिनिधियों ने मां गोमती के संरक्षण के प्रति अपनी मजबूत राजनैतिक प्रतिबद्धता दिखाई है। स्वच्छ गोमती अभियान के संरक्षक नीरज गुप्ता ने स्वागत अभिनंदन किया।

इस मौके पर अंजू पाठक, सत्येंद्र ¨सह, डा.ब्रहमेश शुक्ल, प्रो.आरएन त्रिपाठी, अश्वनी निषाद, बृजेश मौर्य, प्रमोद श्रीवास्तव, अजीत सैनी आदि मौजूद रहे।

संचालन आलोक वैश्य ने किया।

chat bot
आपका साथी