क्रिकेट के विवाद में मारपीट, हवाई फायरिग

जागरण संवाददाता केराकत (जौनपुर) अजोरपुर गांव में रविवार की शाम क्रिकेट खेलने को लेक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 01:23 AM (IST)
क्रिकेट के विवाद में मारपीट, हवाई फायरिग
क्रिकेट के विवाद में मारपीट, हवाई फायरिग

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): अजोरपुर गांव में रविवार की शाम क्रिकेट खेलने को लेकर दो गांवों के युवकों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से हवाई फायरिग किए जाने से दहशत फैल गई। पुलिस गोली चलने से इन्कार कर रही है। मारपीट में कुछ युवकों को हल्की-फुल्की चोटें आईं।

गांव के मैदान पर अजोरपुर और खटहरा गांव के युवक आपस में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे गांव के खिलाड़ियों पर हमला कर दिया। कुछ युवक जख्मी हो गए। लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया। कुछ देरबाद जख्मी युवक मैदान पर वापस लौटे तो गांव का का एक मनबढ़ युवक तमंचा लहराने लगा। क्रिकेट खेल रहे युवक नहीं भागे तो उसने हवाई फायरिग शुरू कर दी। इससे दहशत का माहौल बन गया। दूसरे गांव के युवक भाग गए। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि खेल के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

chat bot
आपका साथी