समान कार्य समान वेतन का आदेश स्वागत योग्य

होम गा‌र्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वाधान में होमगार्डो ने कोर्ट के समान कार्य समान वेतन के आदेश का स्वागत किया। इसको लेकर कलेक्ट्रेट व केराकत तहतील में होमगार्डो ने इकट्ठा होकर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामना दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 06:31 AM (IST)
समान कार्य समान वेतन का आदेश स्वागत योग्य
समान कार्य समान वेतन का आदेश स्वागत योग्य

जागरण संवाददाता, जौनपुर : होमगा‌र्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वाधान में होमगार्डो ने कोर्ट के समान कार्य समान वेतन के आदेश का स्वागत किया। इसको लेकर कलेक्ट्रेट व केराकत तहतील में होमगार्डो ने इकट्ठा होकर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामना दी।

कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष शेषमणि यादव की अध्यक्षता में सभी होमगा‌र्ड्स जुटे। उनके द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश व अधिवक्ता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस सरकार ने होमगा‌र्ड्स जवानों को ड्यूटी का अवसर व भत्ता बढ़ाकर सम्मान व जीने का सहारा दिया है। उसी तरह निवेदन करते है प्रदेश में निष्कासित जवानों की बहाली व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की कार्यवाही पूरी करें। जिससे जवानों का भला हो सके।

केराकत में गुरूवार होमगार्डों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। केराकत कंपनी कंमाडर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्डों की चीर प्रतिक्षित मांग को सुप्रीम कोर्ट ने पूरा किया है, इस आदेश से सभी होमगार्ड गदगद है। इस मौके पर त्रिवेणी पाठक, अनुज सिंह, रामअवध यादव, छोटेलाल, मनीष शुक्ला, दीपचंद, शिववचन प्रजापति, हरिश्चंन्द कनौजिया आदि रहे।

chat bot
आपका साथी