कोरोना संक्रमण से बचाव को बंदियों को दी गई दवा

अकिचन फाउण्डेशन के चेयरमैन व होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के संगठन सचिव डा. अमरनाथ पांडेय ने सोमवार को जिला कारागार में बंदियों के लिए जेलर राजकुमार को कोरोना से बचाव के लिये आर्सेनिक एलबम 30 दवा की 11 सौ खुराक सौंपी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:01 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचाव को बंदियों को दी गई दवा
कोरोना संक्रमण से बचाव को बंदियों को दी गई दवा

जागरण संवाददाता जौनपुर: अकिचन फाउण्डेशन के चेयरमैन व होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के संगठन सचिव डा. अमरनाथ पांडेय ने सोमवार को जिला कारागार में बंदियों के लिए जेलर राजकुमार को कोरोना से बचाव के लिए आर्सेनिक एलबम 30 दवा की 11 सौ खुराक सौंपी। जेलर ने इस कार्य के लिए डा. पांडेय सहित उनकी टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। डा. पांडेय ने बताया कि आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार जेल रक्षक व बंदियों हेतु कोरोना से बचाव की दवा दी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा सामान्य तौर पर उन लोगों को है जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। सर्दी-खांसी, जुकाम व सांस लेने में परेशानी, शरीर दर्द होने पर उपरोक्त दवा का दिन में तीन बार उपयोग करके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत की जा सकती है। डा. वीडी पांडेय, डा. शैलेश सिंह, कमलेश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी