पूविवि : जौनपुर के उड़ाका दल में कटौती

पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति ने उड़ाका दल की दूसरी टीम गठन में कटौती कर दिया है। इस बार जौनपुर जिले में चार की जगह 3 टीम बनाई गई है। जबकि मऊ गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में उड़ाका दल की संख्या बरकरार है। कुलसचिव ने उड़ाका दल संयोजकों के नाम जारी कर दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 07:37 PM (IST)
पूविवि : जौनपुर के उड़ाका दल में कटौती
पूविवि : जौनपुर के उड़ाका दल में कटौती

जासं, मल्हनी (जौनपुर): पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति ने उड़ाका दल की दूसरी टीम गठन में कटौती कर दिया है। इस बार जौनपुर में चार की जगह 3 टीमें बनाई गई है। जबकि मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में उड़ाका दल की संख्या बरकरार है। कुलसचिव ने उड़ाका दल संयोजकों के नाम जारी कर दिए है।

कुलसचिव सुजीत कुमार जयसवाल द्वारा निर्गत पत्र के मुताबिक जौनपुर जिले में इस बार चार की जगह उड़ाका दल की सिर्फ तीन टीम काम करेगी। यहां गठित टीम में राज कॉलेज के डा.श्याम सुंदर उपाध्याय, राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिगरामऊ के डा.राजेश सिंह सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर के डा.प्रवीण सिंह को संयोजक बनाया गया है। गाजीपुर जिले में भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के डा.रमेश कुमार सिंह, गाजीपुर पीजी कॉलेज के डा.संजय चतुर्वेदी, खड़डीहा पीजी कॉलेज के डा.भानु प्रताप सिंह व सतिराम महाविद्यालय लखेंद्र यादव को संयोजक बनाया गया। मऊ जिले में डीसीएसके पीजी कॉलेज के डा.अशोक कुमार, डा.हीरालाल, जनता पीजी कॉलेज के डा.राम प्रवेश सिंह व राजकीय महाविद्यालय के डा.पवन कुमार सिंह को संयोजक बनाया। आजमगढ़ जिले में मालटारी पीजी कॉलेज के डा.प्रेमचंद यादव, डीएवी के डा.पंकज सिंह, श्री शिव महाविद्यालय के सत्येंद्र गौतम, डा.अवधेश गोसाई को संयोजक बनाया है।

chat bot
आपका साथी