पुलिस के सामने आज फिर प्रार्थना सभा पर शिकंजे की चुनौती

धर्मांतरण का जाल पुलिस का हनक कितना यह बताएगएी भूलनडीह में आज की गतिविधि प्रार्थना सभा के नाम पर हर रविवार व मंगलवार को होती रही है ईसाइयत के अनुयायियों की जुटान जागरण संवाददाता, जौनपुर: डोभी क्षेत्र के भूलनडीह में पिछले 11 वर्षों से प्रार्थना सभा के नाम पर ईसाइयत के अनुयायियों की बड़ी तादाद में होती रही जुटान पर लगाम पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:08 PM (IST)
पुलिस के सामने आज फिर प्रार्थना सभा पर शिकंजे की चुनौती
पुलिस के सामने आज फिर प्रार्थना सभा पर शिकंजे की चुनौती

जागरण संवाददाता, जौनपुर: डोभी क्षेत्र के भूलनडीह में पिछले 11 वर्षों से प्रार्थना सभा के नाम पर ईसाइयत के अनुयायियों की बड़ी तादाद में होती रही जुटान पर लगाम पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। धर्मांतरण के इस जाल के तहत आम जनता को बरगलाने व सनातन धर्म विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए कोर्ट के निर्देश, क्षत्रिय महासभा, ¨हदूवादी संगठनों के आंदोलन के चलते गत रविवार को प्रार्थना सभा नहीं हो सकी थी। लेकिन इनके अनुयायियों की जिद के कारण इस पर शिकंजा कसने में पूरे सर्किल की पुलिस फोर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। यहां हर रविवार व मंगलवार को इन अनुयायियों की भारी तादाद में जुटान होती रही है। इसी क्रम में इस मंगलवार को अनुयायियों को प्रार्थना सभा तक लाने में इससे जुड़े लोग अंदरखाने में सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया का सहारा लेकर रणनीतिकार ईसाइयत के अनुयायियों व सक्रिय लोगों की भरपूर हौसला आफजाई करने में जुटे हैं। इस मंगलवार को संभावित प्रार्थना सभा पर शिकंजा कायम रखना पुलिस के लिए चुनौती के रूप में देखी जा रही है। इस मामले में पुलिस की कितनी हनक है इसका अंदाजा मंगलवार को भूलनडीह की गतिविधि देखने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस प्रशासन यहां किसी प्रकार की गैर कानूनी, धर्म विरोधी गतिविधि पर शिकंजा कायम रखने को प्रतिबद्ध है तो ईसाइयत के प्रचारक अपने अनुयायियों को प्रार्थना सभा तक पहुंचाने के प्रयास को अंजाम देने की रणनीति पर कायम हैं। भूलनडीह में धारा 144 लागू

चंदवक (जौनपुर): थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने बताया कि भूलनडीह में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसका हर हाल में पालन कराया जाएगा। यहां पूरे सर्किल की फोर्स मुस्तैद रहेगी और प्रार्थना सभा सहित कोई भी गैर कानूनी गतिविधि नहीं की जा सकेगी। ..तो फिर कूच करेगी क्षत्रिय महासभा

चंदवक (जौनपुर): क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव सर्वेश ¨सह वीरू ने कहा कि मंगलवार को प्रार्थना सभा के नाम पर भूलनडीह में कुछ भी हुआ तो हमारे संगठन के लोग आगामी रविवार को पुन: भूलनडीह पहुंचकर आंदोलन को तेज करेंगे। पांच पाबंद, दो बाइक सीज

चंदवक (जौनपर): क्षेत्र के भूलनडीह में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण कराए जाने के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

मुख्य संचालक दुर्गा यादव के घर पर एस डी एम चंद्रेश वर्मा, कोतवाल शेषभूषण राय, एस ओ रुद्रभान ¨सह ने सदल बल रविवार को छापा मारा ¨कतु वहां कोई नहीं मिला। चर्च के आस पास से पुलिस ने पांच लोगों चंद्रभूषण ¨सह यादव निवासी बहरियाबाद, गाजीपुर, राजेन्द्र यादव डीहा कोट, चंदवक, दीपक कुमार थून्ही, चंदवक, वीरेंद्र यादव, टड़वा थाना खानपुर, गाजीपुर, राहुल औड़िहार, सैदपुर गाजीपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया और शांति भंग में पाबंद कर दिया। पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों को भी थाने लाकर सीज कर दिया है।

chat bot
आपका साथी