बैंक खुद कर रहे सुरक्षा नियमों की अनदेखी

सोमवार को एएसपी (सिटी) डा. एके पांडेय ने मयफोर्स शहर के कई बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकतर बैंक खुद सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:06 AM (IST)
बैंक खुद कर रहे सुरक्षा नियमों की अनदेखी
बैंक खुद कर रहे सुरक्षा नियमों की अनदेखी

जासं, जौनपुर: सोमवार को एएसपी (सिटी) डा. एके पांडेय ने मयफोर्स शहर के कई बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकतर बैंक खुद सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते पाए गए। एक्सिस बैंक की कचहरी शाखा क़ो छोड़ अधिकतर बैंकों के सायरन नहीं बजे। किसी के मुख्य द्वार पर चैनल गेट था नहीं तो किसी में जंजीर नहीं बंधी थी। कुछ बैंकों के सीसीटीवी कैमरे भी निष्क्रिय मिले। निरीक्षण में स्टेट बैंक की सिविल लाइन मुख्य शाखा का सायरन न बजने पर शाखा प्रबंधक ने गलती स्वीकार की। बगल में स्थित केनरा बैंक के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला जबकि पहले ही लगवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। एचडीएफसी बैंक जेसीज चौराहा, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक कसेरी बाजार के भी सायरन खराब मिले। एएसपी सिटी ने बताया कि बैंकों के प्रबंधकों को सुरक्षा संबंधी नियमों की अनदेखी न करने की कड़ी हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी