अजातशत्रु, जननायक अटल जी का निधन देश की अपूर्णीय क्षति

भारतीय राजनीति के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर शनिवार को भी अधिवक्ताों, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों व राजनीतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसमें सभी ने अपनी तरह से कैंडिल जलाकर, पुष्प अर्पित करके जगह-जगह श्रद्धांजलि दी। सभी ने अजातशत्रु, जननायक के निधक को देश की अपूर्णनीय क्षति बताया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 10:46 PM (IST)
अजातशत्रु, जननायक अटल जी का निधन देश की अपूर्णीय क्षति
अजातशत्रु, जननायक अटल जी का निधन देश की अपूर्णीय क्षति

जागरण संवाददाता, जौनपुर : भारतीय राजनीति के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर शनिवार को भी अधिवक्ताओं, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों व राजनीतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसमें सभी ने अपनी तरह से कैंडिल जलाकर, पुष्प अर्पित करके जगह-जगह श्रद्धांजलि दी। सभी ने अजातशत्रु, जननायक के निधन को देश की अपूर्णीय क्षति बताया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शनिवार की शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो.आरआर यादव ने कहा कि भारत रत्न अटल ने सिद्ध कर दिया कि राजनीति में काम करते हुए भी सबका प्रिय बना जा सकता है। विपक्षियों को भी अपना प्रशंसक बना लिया था। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, डा.केएस तोमर, प्रो.वीडी शर्मा, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो.मानस पांडेय, प्रो.अजय प्रताप ¨सह, प्रो.वंदना राय, प्रो.राम नारायण, डा.संदीप ¨सह, डा.रसिकेश आदि मौजूद रहे। संचालन डा.मनोज मिश्र ने किया।

दीवानी न्यायालय सभागार में अध्यक्ष बृजनाथ पाठक द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं कैंडिल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्हें जननायक बताते हुए कहा कि उनके निधन से देश की अपूर्णीय क्षति हुई है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जगदीश नरायण, मंत्री बरसातू राम, बीडी ¨सह, डीपी ¨सह, श्यामलकांत, विवेक शुक्ल, अरुण प्रजापति, अनिल ¨सह, डा. दिलीप, हिमांशु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। साहू कल्याण समिति ने साहू धर्मशाला परिसर में शुक्रवार की शोकसभा किया। घनश्याम साहू, डा.मिशोरी लाल, रमेशचंद्र गुप्ता, राजेश गुप्त, जयप्रकाश गुप्ता, सतीशचंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, जियाराम साहू, संतोष गुप्ता, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अनिल कुमार गुप्त व संचालन अर¨वद बैंकर ने किया।

राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कालेज में राजा अवनींद्र दत्त दुबे की अध्यक्षता में शिक्षक व कर्मचारियों ने शोकसभा की। इस मौके पर डा.अभयजीत उपाध्याय, डा.अशोक कुमार मिश्र, डा. रमेशचंद्र, डा.विश्वनाथ यादव, प्रकाश नारायण ¨सह, डा.बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे। महादेव सेना की तरफ से नगर के बाबा केरारवीर मंदिर में अध्यक्ष विमल ¨सह की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। बीआरपी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा.सुभाषचंद्र ¨सह की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। मदरसा दारुल इरफान बोदकरपुर के परिसर में कार्यवाहक ¨प्रसिपल वसीउल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। जौनपुर अजादारी काउंसिल की शोकसभा जौनपुर अजादारी काउंसिल के अध्यक्ष हाजी सैयद मोहम्मद हसन की अध्यक्षता में हुई।

बदलापुर में उद्योग व्यापार मंडल, ¨हदू युवा वाहिनी, नौजवान छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत में कैैंडिल मार्च निकाल कर इंदिरा चौक पर शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी। व्यापार मंडल के संरक्षक मोतीलाल गुप्त, अनिल ¨सह, व्यापार मंडल अध्यक्ष धनंजय सेठ, नौजवान छात्र संगठन तहसील प्रभारी अरुण निगम, ¨हदू युवा वाहिनी प्रभारी कुलदीप ¨सह आदि उपस्थित रहे। इसी तरह द्वारिका प्रसाद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदलापुर खुर्द में सेक्टर प्रभारी भाजपा गुप्तेश्वर नाथ शुक्ल, लेदुका में कांग्रेस विचार प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव जयशंकर दुबे की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल, आरएन बालिका महाविद्यालय, सीहीपुर स्थित सिटी इंटर नेशनल स्कूल, मां शारदा बालिका इंटर कालेज खानापट्टी में श्रद्धांजलि दी गई। ¨सगरामऊ के राजा हरपाल ¨सह महाविद्यालय में प्राचार्य डा.नरेंद्र कुमार ¨सह, इंटर कालेज में प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद ¨सह, मेजर अमर बहादुर सरस्वती ¨सह ग‌र्ल्स इंटर कालेज में प्रबंधक डा.संजय ¨सह, प्रधानाचार्य अंतिमा ¨सह की अगुवाई में शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। थानागद्दी में भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य व बासबारी ग्राम प्रधान बृजेश ¨सह के आवास पर श्रद्धांजलि दी गई। बक्शा के हैदरपुर में राजमणि ¨सह के आवास पर श्रद्धांजलि दी गई। केराकत के पुराने चौराहे पर छविनाथ चौबे की अध्यक्षता में शोक श्रद्धांजलि हुई। इस अवसर पर विधायक दिनेश चौधरी, पूर्व विधायक अशोक सोनकर, विनोद कुमार ¨सह, अरुण कमलापुरी, मकसूद अहमद खान आदि रहे। सुजानगंज थाना तिराहे के बगल में विद्याशंकर तिवारी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी। खुटहन चौराहे स्थित सुभाष चंद्र बोस चौक पर बजरंग दल के जिला मिलन प्रमुख की अध्यक्षता में, रामनगर बाजार में भाजपा नेता हरखू पाठक की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। केराकत के पुराने चौराहे पर शोक श्रद्धांजलि सभा में विधायक दिनेश चौधरी ने श्रद्धांजलि दी। केराकत तहसील बार एसोसिएशन के सभागार में अध्यक्ष नम:नाथ शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गई। मड़ियाहूं में चिल्ड्रेन गाइड हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक स्वर्ण ¨सह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गई।

नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बड़ेरी में भी प्रबंधक काली प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। नगर के रामबाग मंदिर में शोकसभा भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। विधायक डा.लीना तिवारी, पीजी कालेज के प्रबंधक अपूर्व तिवारी, युवा भाजपा नेता विनोद सेठ, डा.परमजीत ¨सह, चंद्रप्रकाश ¨सह आदि रहे। खेतासराय के सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली, वासुदेव तपेश्वरी ग‌र्ल्स इंटर कालेज में सर्वप्रथम वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।

शाहगंज नगर पालिका परिसर में पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल की अध्यक्षता में आम जनमानस ने शोकसभा का आयोजन किया। नगर के विभिन्न संगठनों ने भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला। शोक सभा में पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, रूपेश कुमार जयसवाल, डा.एसएल गुप्ता, अक्षय कुमार अग्रहरि, मोहम्मद अब्बास, शैलेश्वर गुप्ता आदि मौजूद रहे। मुंगरा बादशाहपुर के सतहरिया प्राथमिक विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा को क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अवधेश कुमार शुक्ला ने संबोधित किया। तेजी बाजार द्वारका प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में धनियामऊ मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाजार बंद, दी श्रद्धांजलि

थानागद्दी व्यापार मंडल द्वारा शनिवार को भी बा•ार बंद कर आस-पास के विभिन्न संगठनों ने वाजपेयी को याद कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। थानागद्दी बा•ार में व्यापार मंडल द्वारा बाजार को शनिवार के दिन भी बंदकर बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरबल गुप्ता, माधवा नंद शुक्ल, बृजेश ¨सह, जयंत ¨सह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी