11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब हिस्ट्रीशीटर की तलाश

प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से लूट की घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अब पुलिस कोतवाली के उस हिस्ट्रीशीटर की तलाश में जुटी हुई है जो वारदात के बाद से ही फरार चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:59 PM (IST)
11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब हिस्ट्रीशीटर की तलाश
11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब हिस्ट्रीशीटर की तलाश

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से लूट की घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अब पुलिस कोतवाली के उस हिस्ट्रीशीटर की तलाश में जुटी हुई है, जो वारदात के बाद से ही फरार चल रहा है। गत 11 जनवरी को सुबह करीब 10.30 बजे नगर के दादर पुल बाइपास के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी मोहम्मद नसीम को आतंकित कर 5.78 लाख रुपये लूट लिया था। घटना को पहले संदिग्ध बता रही पुलिस एफआइआर दर्ज कर विवेचना में जुटी है। नगर व आसपास के अलावा पड़ोसी जिले आजमगढ़ व सुल्तानपुर के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अब तक पुलिस को कोई ठोस क्लू नहीं मिल सका है। अब पुलिस के शक की सुई क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर की तरफ घूम गई है जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। लूट की यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है। हालांकि सीओ अंकित कुमार कहते हैं कि छानबीन सही दिशा में चल रही है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर राजफाश कर दिया जाएगा। तस्कर गिरफ्तार, पौने पांच किलो गांजा बरामद

जागरण संवाददाता, गौराबादशाहपुर (जौनपुर): स्थानीय पुलिस ने एक तस्कर को करीब पौने पांच किलो गांजा संग गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा व गौरा चौकी प्रभारी एसआइ वरुणेंद्र राय ने पुलिस जवानों के साथ गौरा गांव के पास शुक्रवार को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिग कर रहे थे। झोला लेकर आता दिखा एक व्यक्ति भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में झोले से चार किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित गुलाब गिरि निवासी गांव मुरारपुर, कोतवाली केराकत का एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी