मेले में 5069 की हुई जांच, 433 का बना गोल्डेन कार्ड

जनपद के 76 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें 5069 लोगों का परीक्षण कर मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। सबसे अधिक त्वचा रोगी मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:46 PM (IST)
मेले में 5069 की हुई जांच, 433 का बना गोल्डेन कार्ड
मेले में 5069 की हुई जांच, 433 का बना गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जनपद के 76 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें 5069 लोगों का परीक्षण कर मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। सबसे अधिक त्वचा रोगी मिले। गंभीर 36 रोगियों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

मेला के नोडल अधिकारी एसीएमओ डाक्टर एसपी मिश्र ने बताया कि जिले के 76 अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें से 73 ग्रामीण और तीन शहरी क्षेत्र के थे। मेले का कुल 5069 लोगों ने लाभ उठाया। इसमें से पुरुष 1615 और 2816 महिलाएं और 630 बच्चे थे। इस दौरान 433 लोगों का गोल्डेन कार्ड बना और 843 का एंटीजन टेस्ट हुआ लेकिन कोई कोरोना पॉजिटिव रोगी नहीं मिला। जांच में 36 रोगी हायर सेंटर रेफर किए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मेले में सारी बीमारियों की जांच और इलाज की व्यवस्था थी।

chat bot
आपका साथी