मीट की दुकान को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) : नगर के पकड़ी गोदाम मोहल्ले में घनी आबादी के बीच विद्यालयो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST)
मीट की दुकान को लेकर प्रदर्शन
मीट की दुकान को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) : नगर के पकड़ी गोदाम मोहल्ले में घनी आबादी के बीच विद्यालयों के निकट चल रही मीट की दुकान को हटवाने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर मोहल्ले वालों ने कुबेरदास कुटी पर विरोध में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर दुकान हटाने की मांग किया।

आरोप है कि मोहल्ले में चल रही मीट की दुकान से गंदगी बनी रहती है। आने-जाने वाले स्कूली बच्चों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसे हटाने की मांग लेकर कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।मांग किया कि मीट की दुकान को तत्काल हटाया जाए। मोहल्लावासियों ने थानाध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में एक सप्ताह के भीतर दुकान न हटाए जाने पर विरोध प्रदर्शन के साथ ही चक्का जाम करने की चेतावनी भी दिया।

प्रदर्शन में अनिल तिवारी, संतोष सोनी, लालमनि पटेल, रमेश चंद पटेल, श्यामजी पटेल, पारसनाथ पटेल, दया शंकर यादव, अर¨वद जायसवाल, उदयराज गौड़, लालचंद गौतम, सालिक राम पटेल, मनीषा पटेल, आरती, सुधा देवी, सुनीता आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी