हादसों में दो की मौत, तीन घायल

जौनपुर : जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो की मौत हो गई।

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 09:00 PM (IST)
हादसों में दो की मौत, तीन घायल

जौनपुर : जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। सुजानगंज में खाद्यान्न लदा ट्रक के बीच सड़क पर पलट जाने से कई घंटे तक जाम लगा रहा।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर निवासी युवक रवि कुमार पुत्र शिव कुमार व बाल मुकुंद पुत्र लालता यादव साइकिल से खाद लेकर घर जा रहे थे। अमरहा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर रवि की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल बाल मुकुंद का बायां पैर टूट गया।

एक अन्य घटना में बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में चालक रवि शंकर निवासी मुस्तफाबाद की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर ट्रैक्टर उठाकर शव बाहर निकाला।

नेवढ़यिा थाना क्षेत्र के मिश्रान दुबान गोपालापुर निवासी राहुल गौड़ मोटर साइकिल से जमालापुर आ रहा था। चौहान पट्टी परेवा के पास छात्रों को बचाने के प्रयास में मोटर साइकिल असंतुलित होकर पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।

सुजानगंज-मुंगराबादशाहपुर मार्ग पर छंगापुर गांव के समीप खाद्यान्न लदा ट्रक पलट गया। उसी के बगल में दूसरा ट्रक एक्सल टूट जाने के कारण खराब हो गया। जिसके चलते कई घंटे तक जाम लगा रहा।

खुटहन थाना क्षेत्र के मैरवां गांव में टेंट का सामान लादकर जा रहे ट्रैक्टर का अगला पहिया अचानक निकल जाने के कारण ट्रैक्टर बगल खेत में पलट गया। इस घटना में चालक आकाश निवासी पनौली व श्रमिक निखिल घायल हो गया।

chat bot
आपका साथी