अगले वर्ष जौनपुर रोड पर महंगा हो जाएगा सफर

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) : राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली-जौनपुर का निर्माण पूरा होते ही उस पर सफर भी म

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 06:58 PM (IST)
अगले वर्ष जौनपुर रोड पर महंगा हो जाएगा सफर

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) : राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली-जौनपुर का निर्माण पूरा होते ही उस पर सफर भी महंगा हो जाएगा। सड़क निर्माण के साथ-साथ पंवारा में टोल बूथ का निर्माण किया जा रहा है। अगले वर्ष मार्च से टोल टैक्स चुकाना होगा।

पंवारा थाने के निकट चल रहे टोल बूथ का निर्माण बहुत तीव्र गति से चल रहा है। सड़क निर्माण के साथ बूथ का निर्माण फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा। क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय व तहसील तक पहुंचने के लिए टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। लोगों को ¨चता सता रही है कि उन्हें तहसील व जिला मुख्यालय के साथ-साथ नजदीकी बाजारों में जाने के लिए टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा। वहीं बूथ के आस-पास कई गांव के लोगों को ¨चता हो रही है कि वे एक दूसरे गांव में जाने के लिए दिन भर में कई बार टोल बूथ से गुजरेंगे। टोल टैक्स वसूली शुरू हो जाने के बाद उन्हें आस-पास के गांवों में जाने के लिए टैक्स अदा करना पड़ेगा। फिलहाल टोल बूथ पर सड़क को फोर लेन बनाया जा रहा है साथ ही पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ लेन बनाया जा रहा है। दो कतार आने वालों के लिए दो जाने वालों की होगी। टोल बूथ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। कार्यदायी संस्था पीएनसी इन्फ्रोटेक के प्रबंधक राकेश ने बताया कि टोल बूथ का निर्माण फरवरी तक पूरा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी