12 पर्चे खारिज,मैदान में 2769 उम्मीदवार

जौनपुर : प्रथम चरण में 6 ब्लाकों में होने वाले चुनाव के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई है

By Edited By: Publish:Fri, 02 Oct 2015 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2015 12:02 AM (IST)
12 पर्चे खारिज,मैदान में 2769 उम्मीदवार

जौनपुर : प्रथम चरण में 6 ब्लाकों में होने वाले चुनाव के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई है। 2781 पर्चों में 12 को अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण होने के कारण खारिज कर दिया गया। अब 2769 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मुफ्तीगंज विकास खंड में दाखिल किए गए 369 नामांकन पत्रों में 4 को जांच के दौरान अवैध घोषित कर दिया गया। धर्मापुर ब्लाक में हुए 412 नामांकन पत्रों में दो पर्चे निरस्त कर दिए गए। केराकत में 563 नामांकन पत्रों में दो और डोभी ब्लाक में दाखिल 418 पर्चों में दो को अधिकारियों ने जांच के दौरान खारिज कर दिया। सिरकोनी में दाखिल 549 में 2 पर्चे खारिज हो गए। वहीं जलालपुर ब्लाक में दाखिल किए गए 470 सभी पर्चे वैध पाए गए। वहीं केराकत ब्लाक में वार्ड नम्बर 69 मितई गांव से नीलम का पर्चा वैध पाया गया। दूसरी ओर डोभी ब्लाक के रामदेवपुर से शिव शंकर यादव का भी पर्चा वैध पाया गया। इन दोनों सीटों पर किसी और का पर्चा न दाखिल होने के कारण इनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया।

अब कहां कितने बचे उम्मीदवार

केराकत-561

सिरकोनी-547

जलालपुर-470

डोभी-416

धर्मापुर-410

मुफ्तीगंज-365

उम्र कम होने के चलते दो का पर्चा हुआ निरस्त

मुफ्तीगंज ब्लाक में दो पर्चे उम्मीदवारों के उम्र कम होने के चलते निरस्त कर दिया गया। इसमें वार्ड नम्बर 48 पसेवा तृतीय से रतन कुमार, वार्ड संख्या 59 नैपूरा से बाबूराम का पर्चा शामिल है। जिनकी आयोग द्वारा तय की गई जन्म तिथि से आयु कम थी।

chat bot
आपका साथी