प्रवेश पत्र के नाम पर धन उगाही का आरोप

बदलापुर (जौनपुर): सल्तनत बहादुर इंटर कालेज द्वारा प्रवेश पत्र के नाम पर धन उगाही किए जाने से आक्रोशि

By Edited By: Publish:Tue, 10 Feb 2015 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 10 Feb 2015 09:50 PM (IST)
प्रवेश पत्र के नाम पर धन उगाही का आरोप

बदलापुर (जौनपुर): सल्तनत बहादुर इंटर कालेज द्वारा प्रवेश पत्र के नाम पर धन उगाही किए जाने से आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन व हंगामा किया। साथ ही एसडीएम से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

छात्र विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे जहां लोगों ने एसडीएम शिव ¨सह से बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा कक्षा 10 व 12 के छात्रों से बोर्ड परीक्षा के नाम पर 120 रुपये वसूल कर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात कर छात्रों को आश्वासन दिया कि अब पैसा नहीं लिया जाएगा।

इस संबंध में प्रधानाचार्य डा.राम विलास ¨सह का कहना है कि धन उगाही किए जाने का आरोप निराधार है। छात्रों से रुपये नहीं लिए जा रहे हैं। इस दौरान पंकज, विशाल, सूरज, त्रिवेंद्र, कुलदीप, अमर बहादुर, गौरव आदि छात्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी