इजराइल सरकार के खिलाफ मुस्लिम लामबंद

जौनपुर: इजराइल द्वारा मुसलमानों को अकशा मस्जिद में दाखिल होने से रोक लगाने की धमकी से मुस्लिम समुदाय

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 06:58 PM (IST)
इजराइल सरकार के खिलाफ मुस्लिम लामबंद

जौनपुर: इजराइल द्वारा मुसलमानों को अकशा मस्जिद में दाखिल होने से रोक लगाने की धमकी से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मुस्लिमों ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन कर विरोध जताया।

शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद बड़ी मस्जिद के मुख्य द्वार के सामने मरकजी सीरत कमेटी के महासचिव जफर मसूद के नेतृत्व में हजारों मुस्लिमों ने जुलूस निकालकर गुस्से का इजहार किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजराइल सरकार विरोधी नारे भी लगाए।

सभासद व मुस्लिम यूथ आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष आरिफ हबीब ने संयुक्त रूप से कहा कि इजराइल अमेरिका की शह पर गुंडागर्दी कर रहा है। बेबस फलस्तीनियों पर जुल्म किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि जब कभी मुसलमानों की अस्मत व जज्बात से किसी ने खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसे मुंह की खानी पड़ी है।

वक्ताओं ने कहा कि मस्जिद अकशा मुसलमानों की दुनिया में अजीम मस्जिदों में से एक है और वह मुसलमानों की पहली मस्जिद है। फलस्तीन ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमान अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी इबादतगाह की हिफाजत करेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में इरफान एडवोकेट, बेला महबूब, अनीस अहमद, इंतजार, मौलाना ताज, मौलाना अकाशा, राहत, दीन मोहम्मद, असलम, मुख्तार प्रधान, सलीम, मो.राशिद आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। साजिद अलीम ने प्रदर्शन में शामिल लोगों के प्रति आभार जताया।

chat bot
आपका साथी