वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन मोटरसाइकिलें बरामद

जासं उरई/कुठौंद कुठौंद थाना पुलिस ने ग्राम नाहिली के पास वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:25 AM (IST)
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन मोटरसाइकिलें बरामद
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन मोटरसाइकिलें बरामद

जासं, उरई/कुठौंद : कुठौंद थाना पुलिस ने ग्राम नाहिली के पास वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी भाग जाने में सफल हो गया। आरोपित की निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुईं हैं। पुलिस के अनुसार आरोपित के पास से नशीला पाउडर एवं तमंचा भी बरामद किया गया है। पहले भी वह वाहन चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुठौंद थानाध्यक्ष दीपक मिश्रा को सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य नाहिली के पास किसी से मिलने के लिए खड़े हैं। जिससे चोरी की गाड़ियां बेची जा सकें। तत्काल फोर्स के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख आरोपित वहां से भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने पीयूष प्रताप सिंह उर्फ रोहित पुत्र रवींद्र सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी शिवम सोनी पुत्र परशुराम सोनी निवासी कुठौंद भागने में सफल हो गया। पकड़े गए आरोपित के पास से एक तमंचा व ढाई सौ ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया है। पीयूष की निशानदेही पर तीन बाइकें बरामद की गई हैं, जिन्हें जिले से ही अलग अलग जगहों से चोरी की किया गया था। नंबर प्लेट बदलकर वह चोरी गाड़ियां बेच देता था। उसके फर्जी कागजात भी बनवा देता था। जल्द उसके फरार साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक मिश्रा, उप निरीक्षक रामवीर सिंह, राकेश सिंह, कांस्टेबिल विजय प्रताप, अक्षय कुमार, रघुवंश प्रताप व अजय कुमार शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी