ट्रैक्टर ट्राली पर पलटा ट्रक, पुत्र की मौत पिता घायल

जागरण संवाददाता उरई नेशनल हाईवे पर उरई बाईपास तिराहे के समीप शुक्रवार को गेंहू लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर मौरंग से लदा ट्रक पलट गया। जिसकी वजह से ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उस पर सवार 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चला रहा उसका पिता बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे की वजह से नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व ट्रक किनारे कराये इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:35 PM (IST)
ट्रैक्टर ट्राली पर पलटा ट्रक, पुत्र की मौत पिता घायल
ट्रैक्टर ट्राली पर पलटा ट्रक, पुत्र की मौत पिता घायल

जागरण संवाददाता, उरई : नेशनल हाईवे पर उरई बाईपास तिराहे के समीप शुक्रवार को गेंहू लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर मौरंग से लदा ट्रक पलट गया। जिसकी वजह से ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उस पर सवार 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चला रहा उसका पिता बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे की वजह से नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व ट्रक किनारे कराये इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

शुक्रवार को झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बैदोयरा निवासी रणवीर सिंह अपने 17 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न सिंह के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं के बोरे भरकर उरई की हाईवे स्थित नवीन मंडी में बेचने के लिए जा रहा था। इस दौरान जब ट्रैक्टर सवार पिता-पुत्र नेशनल हाईवे उरई बाईपास तिराहा के समीप पहुंचे। तभी मौरंम से भरा तेज रफ्तार ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर पलट गया। जिसमें दबकर शत्रुघ्न की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, रणवीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर ही ट्रक ड्राइवर भाग निकला। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने नीचे दबे पिता-पुत्र को बाहर निकाला और मृतक लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल पिता को अस्पताल ले जाया गया। हादसे के कारण काफी देर नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित रहा। स्थानीय पुलिस के अलावा आटा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्रेन के सहारे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रैक्टर ,सड़क से हटवाए गए। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी