जुआ के फड़ बन रहे चोरियों का कारण, पुलिस मौन

संवाद सहयोगी माधौगढ़ गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम जीपुरा में डेढ़ महीने में हुई तीन चोरियों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 11:50 PM (IST)
जुआ के फड़ बन रहे चोरियों का कारण, पुलिस मौन
जुआ के फड़ बन रहे चोरियों का कारण, पुलिस मौन

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम जीपुरा में डेढ़ महीने में हुई तीन चोरियों से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से गांव में लाखों रुपये का रोज जुआ खेला जा रहा है। जुआ खेलने के लिए लोग दूरदराज से गाड़ियों से गांव आते हैं। साथ ही हारने के बाद चोरियों को अंजाम देते हैं। अभी तक गांव में हुई किसी भी चोरी का राजफाश नहीं हो सका है।

गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम जीपुरा में पुलिस की शह पर जुआं खेला जा रहा है। जब से यहां जुआ का खेल हो रहा है तब से चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। डेढ़ महीने में तीन चोरियां हो चुकी हैं लेकिन अभी तक थाना की पुलिस एक भी चोरी का राजफाश नहीं कर सकी है। दिसंबर माह में राजेश प्रजापति के यहां चोरों ने लाखों रुपये की नकदी सहित जेवरात पार कर दिए थे। इसी तरह जनवरी महीने में रंजीत तिवारी के घर से चोरों ने नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। शुक्रवार की रात गांव के प्रदीप द्विवेदी के घर में घुसकर कर 70 हजार रुपये व नकद व चार लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरियों के खुलासे में पुलिस सजग नहीं दिख रही है और न ही जुआ के अड्डों पर छापेमारी करके पकड़ने की कोशिश की जा रही है। एसओ महेश कुमार का कहना है कि जुआं की जानकारी नहीं थी जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी