रेलवे की संपत्ति चोरी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

असिस्टेंट कमांडेंट ने काम-काज का लिया जायजा असिस्टेंट कमांडेंट ने काम-काज का लिया जायजा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 06:06 AM (IST)
रेलवे की संपत्ति चोरी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
रेलवे की संपत्ति चोरी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, उरई : रेलवे सुरक्षा बल असिस्टेंट कमांडेंट ने गुरुवार को आरपीएफ थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो साल के भीतर रेलवे अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा, रेलवे की संपत्ति चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर से आए असिस्टेंट कमांडेंट अरुण कुमार ने गुरुवार को थाने का मुआयना किया और समीक्षा बैठक ली। कहा, चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। इसके लिए जवानों को और सतर्क रहने की आवश्यकता है। ताकि घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। जवानों को अपनी सुरक्षा के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा करनी है। अगर किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होती है तो आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से मिलकर काम करे, जिससे अपराध पर नियंत्रण हो सके। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के अंदर सीटों के नीचे रखे सामान की जांच जरूर करें। इससे घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगाया जा सकता है। आरपीएफ प्रभारी राजीव उपाध्याय, एसआइ किशन लाल, एसआइ रामअवतार व जीआरपी एसओ बृजमोहन सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी