'जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को गति दें अधिकारी'

जागरण संवाददाता, उरई : जनपद के प्रभारी व कारागार, लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार ¨

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 07:22 PM (IST)
'जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को गति दें अधिकारी'
'जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को गति दें अधिकारी'

जागरण संवाददाता, उरई : जनपद के प्रभारी व कारागार, लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार ¨सह जैकी ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 24, 25 जनवरी को जनपद में लगाए गए योजनाओं से संबंधित शिविरों की जानकारी लेकर प्रगति जानी। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनकल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं को गति प्रदान की जाए। धरातल पर क्रियान्वयन किया जाना बेहद जरूरी है ताकि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसमें लापरवाही नहीं चलेगी।

प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि पात्रता के दायरे में आने वाले सभी किसानों को इस योजना से लाभांवित किया जाए। समय कम है लेकिन प्रयास किए जाएं तो योजना का क्रियान्वयन बेहतर हो सकता है। उन्होंने कहा कि 24 व 25 जनवरी को जनपद के विभिन्न स्थानों पर योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर लगाए गए थे उनमें कितने लोगों को लाभ दिया गया। अधिकारियों ने विभागवार उनको प्रगति के बारे में अवगत कराया। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान कर्जमाफी योजना, सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान योजना सहित हर योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग का हित देखते हुए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इनका क्रियान्वयन बेहतरी से किया जाए ताकि लोगों को लाभ मिल सके। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। योजनाओं का प्रचार प्रसार भी कराया जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर, सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक नरेंद्र ¨सह जादौन, डीडीओ मिथलेश सचान, सहायक निबंधक सहकारिता प्रेमचंद, जिला कृषि अधिकारी अमर ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी