अवैध खनन को लेकर जागे जिम्मेदार, टीम ने मारा छापा

कुछ दिनों पूर्व स्वयं खनिज अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई थी बावजूद पुन उक्त खेत मालिक माफियाओं से मिलकर चोरी छिपे खनन कराता रहा।खेतो से बालू भरवाकर अलग डंफ लगाकर ट्रक व ट्रैक्टर लोड कर राजस्व चोरी करते है वही प्रशाशन टीम में खनिज अधिकारी निर्मल कुमार द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में निरीक्षण किया गया कोई खनन करता नही पाया गया एव पथरेहटा में खेत मालिक द्वारा खनन की सूचना पूर्व में मिली थी जिसपर कार्यवाही हुई थी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:02 AM (IST)
अवैध खनन को लेकर जागे जिम्मेदार, टीम ने मारा छापा
अवैध खनन को लेकर जागे जिम्मेदार, टीम ने मारा छापा

संवाद सूत्र, कदौरा : नदियों के लबालब रहने के बाद माफिया की नजरें सुनियोजित तरीके से किसानों के खेतों पर हैं। दैनिक जागरण में बुधवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद एडीएम, एएसपी व खनिज अधिकारी की टीम लावलश्कर के साथ पहुंची। पथरेहटा, हेमंतपुरा और बसरेही आदि जगहों का निरीक्षण किया। तांगे और बाइक से मौरंग ले जा रहे लोगों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई। अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन नहीं मिला। हालांकि आसपास लगे डंप कुछ और ही इशारा कर रहे थे।

क्षेत्र में ही सर्वाधिक खनन घाट हैं। एक अक्टूबर से खनन शुरू होने के बाद भी नदियों का पानी मशीनों के गड़गड़ाने से रोक रहा है। इलाकाई लोग बताते हैं कि मिलीभगत के चलते ऐसे खेतों पर मजदूरों के जरिए खेल होता दिखता है, जहां पर मौरंग है। बुधवार को दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद एडीएम प्रमिल कुमार, खनिज अधिकारी निर्मल कुमार और एएसपी अवधेश कुमार सहित अन्य अफसरों की टीम ने निरीक्षण किया। तीन टीमों ने मौरंग घाट क्षेत्र पथरेहटा, हेमंतपुरा और बसरेही आदि स्थलों को देखा।

ग्रामीण बताते हैं कि अवैध खनन करने वालों को जांच की भनक पहले ही लग गई। जिससे उनमें अफरातफरी रही। आज कोई इलाके में नजर नहीं आया। पथरेहटा गांव में एक खेत से चोरी छिपे अवैध खनन किया जाता रहा है। कुछ दिनों पूर्व स्वयं खनिज अधिकारी ने कार्रवाई की थी, बाद में फिर खनन शुरू कर दिया गया। चोरी छिपे खेतों से बालू भरवाकर डंप लगाया गया और ट्रक व ट्रैक्टर में लोड कर राजस्व चोरी की गई।

एक के खिलाफ की जा चुकी कार्रवाई

खनिज अधिकारी निर्मल कुमार ने बताया कि निरीक्षण में खनन होता नहीं मिला। पथरेहटा में खेत मालिक द्वारा खनन की सूचना पूर्व में मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई थी। एएसपी अवधेश कुमार ने बताया कि कुछ लोग बाइक व तांगे में मौरंग भर रहे थे, जिनको हिदायत देकर मना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी