पौधरोपण अभियान की कराएं जीओ टै¨गग

जागरण संवाददाता, उरई : शनिवार को विकास भवन सभागार में आहूत बैठक में डीएफओ ने विभिन्न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:09 PM (IST)
पौधरोपण अभियान की कराएं जीओ टै¨गग
पौधरोपण अभियान की कराएं जीओ टै¨गग

जागरण संवाददाता, उरई : शनिवार को विकास भवन सभागार में आहूत बैठक में डीएफओ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि पौधरोपण अभियान की जीओ टै¨गग करा लें। यह रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है। इसमें किसी तरह की कोताही न की जाए। 17 सितंबर तक इस कार्य को हर हाल में पूर्ण करना है।

बैठक में डीएफओ अंकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में पौधरोपण अभियान के तहत लगभग पच्चीस लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें कई विभागों ने सहभागिता की है। सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित किए गए थे। अभियान खत्म होने के बाद अब तक जीओ टै¨गग का कार्य नहीं हो सका है। वन विभाग ने साढ़े आठ लाख पौधे रोपित किए थे। जितना भी कार्य हुआ उसकी जीओ टै¨गग हो गई है। विभागों द्वारा अभी तक जीओ टै¨गग संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। अब इस कार्य को प्रमुखता से करवा लिया जाए ताकि 17 तक रिपोर्ट भेजी जा सके। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अभिनेष कुमार, डीसी मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी