सरकारी हैंडपंप पर कब्जा, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र माधौगढ़ गर्मी का दौर शुरू होते ही पानी का संकट गहराने लगा है। उस पर कई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 06:32 PM (IST)
सरकारी हैंडपंप पर कब्जा, ग्रामीण परेशान
सरकारी हैंडपंप पर कब्जा, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, माधौगढ़ : गर्मी का दौर शुरू होते ही पानी का संकट गहराने लगा है। उस पर कई गांव ऐसे हैं, जहां दबंगई के बल पर सरकारी हैंडपंप पर ही कब्जा कर लिया गया है। इनमें सबमर्सिबल डाल दी गई है, जिससे दूसरे लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोहनी गांव में ऐसे ही हैंडपंप में न केवल सबमर्सिबल डाला गया, बल्कि पाइप लाइन को भी घर के अंदर कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर हैंडपंप से एक ग्रामीण का कब्जा हटवाने की मांग की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाबजूद समस्या समाधान की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। ग्रामीण रामशंकर, रामबाबू, विनोद कुमार, शिवा, अनोध कुमार ने बीडीओ प्रेमचंद वर्मा से शिकायत करते हुए बताया कि दीपक पुत्र स्व. राम सिंह के घर के पास लगे सरकारी हैण्डपंप में समर डाल दी है। यही नहीं बेल्डिग करा कर पाइप लाइन घर के अंदर डाल ली है। शिकायत करने पर लड़ने को उतारू हो जाते है। प्रधान प्रतिनिधि संतोष ने हाथ खड़े कर दिए हैं। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और पानी की समस्या सताने लगी है। बीडीओ ने सचिव को जांच सौंप दी है।

chat bot
आपका साथी