Jalaun News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, घर के अंदर जमीन पर मिला शव; पुलिस ने जताई ये आशंका

Jalaun News विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जमीन पर मिला। पड़ोसियों ने जब उसका शव देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने संकलित किए।

By mahesh prajapatiEdited By: Publish:Sun, 07 May 2023 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 07 May 2023 06:07 PM (IST)
Jalaun News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, घर के अंदर जमीन पर मिला शव; पुलिस ने जताई ये आशंका
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, घर के अंदर जमीन पर मिला शव

संवाद सहयोगी, कालपी (जालौन) : विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जमीन पर मिला। पड़ोसियों ने जब उसका शव देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने संकलित किए।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव की घटना

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी पवन कुमार का विवाह लगभग पांच वर्ष पहले ग्राम अजगर थाना घाटमपुर कानपुर नगर की रहने वाली पूजा देवी के साथ हुआ था। उसकी तीन वर्ष की बेटी भी है, पवन कुमार यमुना नदी के किनारे सब्जी आदि की फसल बोकर परिवार का भरण पोषण करता है। घर में आए दिन कलह होती रहती थी।

रविवार सुबह करीब 6 बजे घर के अंदर बेटी के रोने की आवाज सुनी तो पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो वह दंग रह गए। पूजा का शव जमीन पर पड़ा था। उस वक्त घर में कोई नहीं था। पूजा के शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर नायब तहसीलदार राजेश पाल, कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने भी नमूने इकट्ठा किए। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।

समझौते के बाद घर आई थी महिला

दिवंगत के भाई इंद्रकिशोर ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पूर्व में विवाद हुआ था। जिसका मुकदमा घाटमपुर में चल रहा है। पुलिस के समझौते पर एक माह पूर्व अपनी बहन को ससुराल भेज दिया था। ससुरालीजनों तथा उसके पति ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को फांसी में लटका दिया।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

ससुर रामकिसुन, सास राजकुमारी, उनके पुत्र पवन, शिवकुमार, भागीरथ, छोटे, योगेंद्र तथा रामकुमारी एक साथ दहेज की मांग करते थे तथा सभी ने एक राय होकर उनकी हत्या कर दी। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी