अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, कई घटनाओं में हाथ कबूला

जासं उरई शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की कई वारदातों में लिप्त रहे एक शातिर को गिरफ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:14 AM (IST)
अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, कई घटनाओं में हाथ कबूला
अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, कई घटनाओं में हाथ कबूला

जासं, उरई: शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की कई वारदातों में लिप्त रहे एक शातिर को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हाल के दिनों में शहर में हुई चोरी की वारदातों को लेकर गहन छानबीन चल रही थी। शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात अजनारी रोड पर शातिर चोर अजय पुत्र जगदीश अहिरवार को गिरफ्तार किया। अजय मूल रूप से झांसी जनपद के एरच थानांतर्गत ग्राम चमौर का रहने वाला है। अकेले उरई कोतवाली क्षेत्र में ही उसने छह घरों में चोरी की है। उसके पास से चोरी के जेवर एवं कीमती सामान के अलावा सेंधमारी का सामान भी बरामद किया गया है। जालौन के अलावा मोठ, झांसी, महोबा व हमीरपुर जनपद में भी उसके द्वारा कई चोरियां की गईं हैं। अजय ने पूछताछ में बताया कि वह अकेला ही चोरी करने के लिए निकलता था। इसी वजह से पुलिस की निगाह से बचता रहा। उरई में वह पहली बार पकड़ा गया है जबकि झांसी जनपद में उसके विरुद्ध 4 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह वर्मा, उप निरीक्षक मो. आरिफ, योगेश कुमार, रविशंकर मिश्रा, बृजेंद्र भदौरिया, आकाश कुमार, कृष्णवीर इंदौलिया, सचिन कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी