किसानों ने सचिवालय में बंद किए गोवंश, पहुंचे अधिकारी

संवाद सहयोगी, कालपी : अन्ना गोवंशों से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश थम नहीं रहा है। दो दिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:14 PM (IST)
किसानों ने सचिवालय में बंद किए गोवंश, पहुंचे अधिकारी
किसानों ने सचिवालय में बंद किए गोवंश, पहुंचे अधिकारी

संवाद सहयोगी, कालपी : अन्ना गोवंशों से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश थम नहीं रहा है। दो दिन ऊमरी नगर पंचायत कार्यालय में जहां छुट्टा मवेशी हांक दिए गए थे, वहीं गुरुवार को आजिज किसानों ने निपनिया ग्राम पंचायत के सचिवालय में जानवर बंद कर दिए। सूचना मिलते ही राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ बैठक कर गोवंशों को आजाद कराया गया। बाद में ग्रामीणों ने बछड़ों को छोड़ एक-एक गाय को पालने की सहमित जताई।

तहसील क्षेत्र के निपनिया ग्राम में स्थित ग्राम सचिवालय में अन्ना पशुओं तथा गोवंशों को बंद कर दिया गया था। सूचना मिलने पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार भान ¨सह, राजस्व कानूनगो कौशल किशोर, क्षेत्रीय लेखपाल कल्लू प्रसाद को मौके पर भेजा। टीम जब गांव में पहुंची तो ग्राम सचिवालय के अंदर बंद गोवंशों की हकीकत सामने आ गई। बड़ी संख्या में गोवंश सचिवालय के भीतर खड़े थे तत्काल मौके पर ही ग्राम प्रधान जगदीश ¨सह एवं ग्रामीणों को बुलाकर गोवंशों की हिफाजत करने के लिए बैठक की गई। जिसमें अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि एक-एक गाय को वह लोग अपने-अपने घरों में पाल कर संरक्षण कर लेंगे। नर गोवंशों के संरक्षण करने के लिए ग्रामवासियों ने इंकार कर दिया। नायब तहसीलदार भान ¨सह ने कहा कि नर गोवंशों व बछड़ों आदि को शासकीय कर्मचारी ट्रक में भरकर समीप के बड़ी गोशाला में पहुंचाकर संरक्षण प्रदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी