दिव्यांग के घर आ रहा फर्जी बिजली का बिल

संवाद सहयोगी जालौन बिजली विभाग में हमेशा कुछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 05:43 PM (IST)
दिव्यांग के घर आ रहा फर्जी बिजली का बिल
दिव्यांग के घर आ रहा फर्जी बिजली का बिल

संवाद सहयोगी, जालौन : बिजली विभाग में हमेशा कुछ न कुछ नया कारनामा ही होता रहता है। ऐसे ही एक उपभोक्ता के कागजात लगाकर बिजली बिल का कनेक्शन ले लिया। शिकायतकर्ता ने कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया।

ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी दिव्यांग हरिओम ने बताया कि उनके पिता के नाम पहले से ही घर में बिजली कनेक्शन है। जिसका बिल भी वह लगातार जमा कर रहा है। परंतु किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके फर्जी कागजात के सहारे बिजली कनेक्शन ले लिया है। जो मीटर नंबर लिखा हुआ है वह भी उसके यहां नहीं लगा है। इसके बावजूद विभाग द्वारा बिल उसके नाम से बनाकर भेजा जा रहा है। जबकि वह उक्त कनेक्शन का उपभोग नहीं कर रहा है।पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पीड़ित दिव्यांग ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से उसकी समस्या का निस्तारण करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी