ओवरटेक को लेकर भिड़े चालक, बस का तोड़ा शीशा

संवाद सूत्र रामपुरा आखिर पीडब्ल्यूडी को सुध आ ही गई कि रामपुरा-ऊपरी मार्ग की मरम्मत की सामग्री आ गई तथा मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। गत दिनों दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित हुई थी कि ऊ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 06:07 AM (IST)
ओवरटेक को लेकर भिड़े चालक, बस का तोड़ा शीशा
ओवरटेक को लेकर भिड़े चालक, बस का तोड़ा शीशा

संवाद सहयोगी, कालपी : झांसी-कानपुर हाईवे पर कालपी में लगने वाले जाम से बचने के लिए आगे निकलने की होड़ में ट्रक व बस चालक भिड़ गए। दुर्गा मंदिर के पास ट्रक चालक ने आगे निकलते हुए बस पर पथराव कर दिया, जिससे उसका शीशा टूट गया। आगे बैठा एक यात्री बाल-बाल बच गया। जब तक पुलिस पहुंचती चालक ट्रक लेकर निकल भागा। सवारियां होने के चलते बस को भी रवाना कर दिया गया।

कानपुर से झांसी की तरफ जा रही शताब्दी ट्रैवल्स की बस बुधवार देर रात जैसे ही यमुना पुल पार कर आगे बढ़ी, तभी ट्रक चालक ने भी रफ्तार तेज कर दी। ओवरटेक को लेकर दोनों के चालकों में बहस हो गई। ट्रक चालक आगे निकल गया। जैसे ही बस दुर्गा मंदिर के पास पहुंची तभी गुस्से में खड़े ट्रक चालक ने पथराव कर दिया, जिससे उसके आगे का शीशा टूट गया। जब तक बस रोक उसे पकड़ने का प्रयास किया जाता, वह भाग खड़ा हुआ। बस चालक संजू ने यूपी 112 पर घटना की सूचना दी। जब तक कोतवाली पुलिस पहुंचती ट्रक चालक निकल भागने में कामयाब रहा। लिखापढ़ी करने के बाद पुलिस ने शताब्दी बस को रवाना कर दिया। पुलिस के मुताबिक बस राजस्थान जा रही थी।

chat bot
आपका साथी