परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से डीएलएड प्रशिक्षु आक्रोशित

दन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2019 रखी गई है। अब कोई भी प्रशिक्षु छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:06 AM (IST)
परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से डीएलएड प्रशिक्षु आक्रोशित
परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से डीएलएड प्रशिक्षु आक्रोशित

जागरण संवाददाता, उरई : डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं ने विकास भवन पहुंचकर सत्र 2018-20 का परीक्षा परिणाम नहीं घोषित होने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा, 2018 बैच के प्रशिक्षणार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। अगर समस्या का समय से निराकरण नहीं किया गया तो बहुत बड़ी संख्या में प्रशिक्षु छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह जाएंगे। प्रशिक्षुओं ने समाज कल्याण मंत्री व परीक्षा नियामक प्राधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

डीएलएड प्रशिक्षणार्थी शुक्रवार को विकास भवन पहुंचे। उनका कहना था कि नोडल अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताएंगे, लेकिन एडीएम प्रमिल कुमार सिंह बाहर आए और प्रशिक्षुओं को समस्या निराकरण का आश्वासन दिया। प्रशिक्षुओं ने कहा, द्वितीय सेमिस्टर का परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है। इससे छात्रों का अहित हो रहा है। छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2019 रखी गई है। अब कोई भी प्रशिक्षु छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा है। आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया जाए। एडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही समस्या का निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। साक्षी प्रजापति, रक्क्षंदा, प्रियंका, अमन पटेल, जितेंद्र कुमार, गजेंद्र पाल, अनुज कुमार, नीरज गौतम, शिवम सिंह सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी