पांच बार शिकायत के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, कोंच : आम व्यक्ति की समस्या के त्वरित निदान के लिए आयोजित होने वाले समाधान संपूण्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:08 PM (IST)
पांच बार शिकायत के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण
पांच बार शिकायत के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, कोंच : आम व्यक्ति की समस्या के त्वरित निदान के लिए आयोजित होने वाले समाधान संपूर्ण दिवस पर शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी कितने गंभीर हैं यह ग्राम जगनपुरा के प्रधान की शिकायत के बाबत देखा जा सकता है। गांव के आम रास्ते में अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रधान पति चार बार शिकायतें कर चुके हैं लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटवाया गया।

विकास खंड नदीगगांव की ग्राम पंचायत जगनपुरा की महिला प्रधान के प्रतिनिधि नरेंद्र ने मंगलवार को एडीएम प्रमिल कुमार, एसडीएम गुलाब ¨सह के समक्ष शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही कुछ दबंग आम रास्ते पर कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने रास्ते में चबूतरा बनाकर आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे ग्रामीण उस रास्ते से नहीं निकल पा रहे हैं। आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए वह काफी समय से प्रयासरत हैं। उन्होंने थाना समाधान दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस पर अब तक चार बार शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक अमल में नहीं लाई जा सकी है। प्रधान प्रतिनिधि ने अधिकारियों से आम रास्ता को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए फिर गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी