कोटेदार नहीं देता खाद्यान्न, शिकायत पर अभद्रता

संवाद सूत्र, रामपुरा : राशन वितरण प्रणाली में धांधलियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शिकाय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST)
कोटेदार नहीं देता खाद्यान्न, शिकायत पर अभद्रता
कोटेदार नहीं देता खाद्यान्न, शिकायत पर अभद्रता

संवाद सूत्र, रामपुरा : राशन वितरण प्रणाली में धांधलियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शिकायत के बावजूद भी कोटेदार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुसेपुरा जागीर के मजरा शिवगंज एवं मढ़ेपुरा के कई ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देते हुए बताया गया कि गांव के राशन विक्रेता द्वारा पिछले तीन माह से मिट्टी का तेल नहीं दिया गया है। दो-तीन माह के अंतराल पर जो राशन दिया जाता है, उसमें घटतौली कर प्रति कार्डधारक से एक किलो गेहूं व चावल की कटौती करके दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार की भाषा शैली भी इतनी खराब है कि लोगों को मानसिक ठेस पहुंचती है। शिकायत पर अभद्रता करता है। ग्रामीण दिनेश कुमार, अनिल कुमार, वीर¨सह, राजा ¨सह, रामगोपाल, तुलसीराम, नरोत्तम, देवीदयाल, हरगो¨वद, सुखलाल सहित काफी लोगों ने एसडीएम सौजन्य कुमार विकास को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक अमोल ¨सह चौहान को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जांच में दोषी पाए जाने पर हर हाल में कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी