जागे जिम्मेदार, रामपुरा-माधौगढ़ मार्ग पर पै¨चग शुरू

संवाद सूत्र, रामपुरा : गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मुहिम शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 11:09 PM (IST)
जागे जिम्मेदार, रामपुरा-माधौगढ़ मार्ग पर पै¨चग शुरू
जागे जिम्मेदार, रामपुरा-माधौगढ़ मार्ग पर पै¨चग शुरू

संवाद सूत्र, रामपुरा : गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मुहिम शुरू हो गई है। खबर छपने के बाद विभाग की नींद टूटी। रामपुरा माधौगढ़ रोड पर पै¨चग कार्य प्रारंभ किया गया है।

रामपुरा से माधौगढ़ रोड पर रजपुरा के पुल तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो जाने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से लोग परेशान थे। जिसकी खबर दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसे संज्ञान में लेकर पीडब्ल्यूडी द्वारा उक्त मार्ग पर पै¨चग कार्य प्रारंभ किया गया। जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। इस संबंध में सहायक अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रमोद कुमार ने बताया कि माधौगढ़ से जगम्मनपुर के आगे तक 18 किमी तक यह काम चलेगा। उन्होंने बताया कि रोजाना संबंधित जेई की देखरेख में कार्य होगा ताकि गुणवत्ता में कमी न रहे। ओवरलो¨डग बनती समस्या

सहायक अभियंता ने कहा कि रोड की क्षमता से ज्यादा भारी वाहनों के निकलने के कारण रोड जल्दी खराब हो जाती है। यदि इन पर रोक लगे तो सड़कों की अवधि निर्धारित समय से भी ज्यादा चल सकती है।

chat bot
आपका साथी