मृत्यु सर्टिफिकेट नहीं बनने से आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र एट कस्बा एट ग्राम सभा से नगर पंचायत घोषित हो चुकी है लेकिन आम जनता के सारे क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 12:02 AM (IST)
मृत्यु सर्टिफिकेट नहीं बनने से आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
मृत्यु सर्टिफिकेट नहीं बनने से आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, एट : कस्बा एट ग्राम सभा से नगर पंचायत घोषित हो चुकी है लेकिन आम जनता के सारे कार्य रुके पड़े हुए हैं । ना तो लोगों को आवास मिल पा रहे हैं और न ही नए राशन कार्ड बन पा रहे हैं । यहां तक कि लोगों के मृत्यु सर्टिफिकेट भी नहीं बन पा रहे हैं। ग्राम प्रधान नगर पंचायत के कर्मचारियों से मिलने की बात कह रहे हैं तो वहीं नगर पंचायत के कर्मचारी काम को टरकाकर ग्राम प्रधान के पास भेज रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही मृत्यु सर्टिफिकेट बनने नहीं शुरू हुए तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। मामले की शिकायत आलाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी।

बुधवार को नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा से गुहार लगाई है। नगर पंचायत क्षेत्र में मनकोरा देवी पत्नी जगन्नाथ, मनोज वर्मा पुत्र मनमोहन, जय नारायण पुत्र राम चरण वर्मा, लक्ष्मी नारायण पुत्र रामकुमार अहिरवार ,चतुर्भुज पुत्र खूबे अहिरवार, रामजी पटेल पुत्र जितेंद्र भाटिया, राजकुमारी पत्नी राम शंकर वर्मा के स्वजनों ने परिवार रजिस्टर की नकल एवं मृत्यु सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया है। लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता की वजह से कोई भी काम नहीं हो पा रहे हैं। आसपास के गांवों में रहने वाले राधारमण, भानु प्रकाश, दीपक चंद्र, राम शंकर आदि ने कहा कि हम जिलाधिकारी के पास जाकर कर्मचारियों की शिकायत करेंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जल्द ही मृत्यु सर्टिफिकेट बनने नहीं शुरू हुए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जाए।

chat bot
आपका साथी