कांशीराम कालोनी के आवासों का होगा आवंटन

संवाद सहयोगी, कोंच : कांशीराम आवासीय कालौनी में खाली पड़े 103 आवासों का आवंटन शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 10:54 PM (IST)
कांशीराम कालोनी के आवासों का होगा आवंटन
कांशीराम कालोनी के आवासों का होगा आवंटन

संवाद सहयोगी, कोंच : कांशीराम आवासीय कालौनी में खाली पड़े 103 आवासों का आवंटन शनिवार को किया जायेगा। चयन समिति द्वारा चयनित किये गए लाभार्थियों को आवासों की चाभी जिलाधिकारी के द्वारा सौंपी जायेगी।

बसपा शासनकाल में नगर में कालोनी का निर्माण शुरू हुआ था। नगर पालिका की भूमि पर कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत आवासों का निर्माण कराया गया था। जिसमें प्रथम चरण में 297 आवास आरक्षण के अनुसार आंवटित किये गए थे। द्वितीय चरण में 179 लाभार्थियों का चयन कर आवंटित हुए थे। तृतीय चरण में 79 आवासों का आवंटन किया गया था। इस प्रकार 103 आवास कालौनी में पिछले चार वर्षो से खाली पड़े थे। जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद अब शनिवार को लाभार्थियों को आवासों का आवंटन किया जायेगा। नगर पालिका के ईओ बीपी यादव ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार की उपस्थिति में आवासों का वितरण करेंगे।

chat bot
आपका साथी