बुद्धि शुद्धि हवन कर एससी एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध

जागरण संवाददाता, उरई : केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 05:37 PM (IST)
बुद्धि शुद्धि हवन कर एससी एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध
बुद्धि शुद्धि हवन कर एससी एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध

जागरण संवाददाता, उरई : केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम में कड़े प्रावधान लाए जाने के विरोध में रविवार को सवर्ण व पिछड़ी जातियों के युवाओं ने गांधी चबूतरे पर बुद्धि शुद्धि हवन किया। बाद में नारेबाजी कर कहा कि केंद्र सरकार इस फैसले को वापस ले। इससे एक्ट का दुरुपयोग होगा। निर्दोष लोग जेल भेजे जाएंगे। यह फैसला कहीं से भी उचित नहीं है।

रविवार को समाजसेवी अनुज मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सवर्ण व पिछड़ी जातियों के युवा गांधी चबूतरे पर एकत्रित हुए। यहां पर कई आचार्यों को बुलाकर हवन पूजन कराया और सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। सभी युवाओं ने हवन कुंड में आहुतियां दीं। इसके बाद युवाओं ने नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। अनुज मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला ठीक नहीं है। एससी एसटी एक्ट में संशोधन की आवश्यकता ही नहीं थी। इससे समाज के एक बड़े तबके के लिए समस्या खड़ी हो गई है। इसमें सुधार किया जाना आवश्यक है। केंद्र सरकार को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए। इस मौके पर अंशुमन ¨सह सेंगर, सचिन दीक्षित, अमित पांडेय, राजू दीक्षित, ओमजी गुर्जर, आदित्य शुक्ला, शैलेंद्र द्विवेदी, रामजी दुबे, अंजनी मिश्रा, आलोक उदैनिया, बासु नायक, हर्षराज, गोपाल द्विवेदी, विपुल पाठक, राजेश मिश्रा, कुलदीप चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी