हॉटस्पाट एरिया में भीड़ लगाने पर होगी कार्रवाई

लॉकडाउन में पूर्ण रूप से बंद रहा बाजार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:29 PM (IST)
हॉटस्पाट एरिया में भीड़ लगाने पर होगी कार्रवाई
हॉटस्पाट एरिया में भीड़ लगाने पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, कदौरा : कोरोना पॉजिटिव युवक के मकान में सूचना दर्ज न होने एवं निगरानी सदस्यों की लापरवाही पर बीडीओ ने जताई नाराजगी। गांव में सैनिटाइज करवाया साथ ही संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर सैंपल जांच को भिजवाने के आदेश दिए।

शनिवार को ग्राम बागी गांव में बीडीओ अतिरंजन सिंह की अगुवाई में सफाई कर्मी व ब्लाक कर्मियों ने पहुंचकर हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण कर लगाई गई बैरीकेडिग को देखा। दो तीन स्थानों पर ग्रामीणों की भीड़ देख कर उनको कोरोना महामारी से बचाव के बारे में बता कर उनको घरो में रहने के लिए कहा ताकि गंभीर बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों व निगरानी समिति के सदस्यों के नदारद रहने पर नाराजगी जताते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। बीडीओ अतिरंजन सिंह ने बताया कि युवक के संपर्क में आए परिजनों सहित 32 लोगों का सैंपल लिया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विजयकांत तिवारी, लखन सिंह सहित ब्लाक व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी