नौकरी का झांसा देकर 3.80 लाख ठगे

विगत दिनों लखनऊ स्थित अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 11:13 PM (IST)
नौकरी का झांसा देकर 3.80 लाख ठगे
नौकरी का झांसा देकर 3.80 लाख ठगे

संवाद सहयोगी, कोंच : ग्राम अंडा निवासी एक युवक को सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3.80 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम अंडा निवासी अनिल कुमार का कहना है कि वर्ष 2018 में उन्होंने गांव के ही राजेश और उनके पिता बृजकिशोर को पीजीआई लखनऊ में सुपर वाइजर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये दिए थे। दोनों ने कहा था कि लखनऊ में उनके सेटिग हैं। उनकी बातों में आकर उसने रुपये दे दिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। जब उसने रुपये मांगे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रभारी निरीक्षक इमरान खान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी