धोखाधड़ी कर 18 लाख रुपये हड़पे, दो पर मुकदमा दर्ज

-एट थाना क्षेत्र का मामला जांच में जुटी पुलिस जागरण संवाददाता उरई एट निवासी एक व्यापारी के साथ 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:03 AM (IST)
धोखाधड़ी कर 18 लाख रुपये हड़पे, दो पर मुकदमा दर्ज
धोखाधड़ी कर 18 लाख रुपये हड़पे, दो पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, उरई : एट निवासी एक व्यापारी के साथ 18 लाख की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

एट निवासी मुबारिक खां पुत्र अब्दुल हकीम के अनुसार उधम सिंह नगर (झारखंड) निवासी मोहम्मद जुल्फकार व पुत्र मोहसिन ने उससे पहचान बनाकर व्यापार में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 18 लाख का निवेश करा लिया। एक कंपनी का एजेंसी दिलाने का भरोसा देकर आरोपितों ने उससे रुपये लिए थे। रुपये हाथ लगने के बाद पिता पुत्र ने उससे संपर्क तोड़ दिया। यहां तक कि उसका फोन तक आरोपित रिसीव नहीं कर रहे थे। किसी तरह उनसे संपर्क किया गया तो दोनों धमकी देने पर उतारू हो गए। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अरुण तिवारी का कहना है कि जल्द मामले की जांच पूरी कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी