बालिकाओं ने जीती हैंडबाल प्रतियोगिता

उरई, जागरण संवाददाता : जिला स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को इंदिरा

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 09:22 PM (IST)
बालिकाओं ने जीती हैंडबाल प्रतियोगिता

उरई, जागरण संवाददाता : जिला स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को इंदिरा स्टेडियम में हुआ जिसमें स्टेडियम टीम ने ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल की टीम को 20-3 से मैच हराकर अपना परचम फहराया।

इससे पहले प्रतियोगिता का पहला मैच ड्रीम इंडिया और सन वैली पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। इसमें ड्रीम इंडिया की टीम विजेता रही। ठा. महेंद्र ¨सह पब्लिक स्कूल और रामकुंवर देवी विद्यालय के बीच हुआ मुकाबला महेंद्र ¨सह स्कूल की टीम ने जीता। इंदिरा स्टेडियम और एसआर पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ मैच स्टेडियम टीम ने 8-2 से जीता। जय दुर्गे मां जूनियर हाईस्कूल और जनता विद्या मंदिर का मुकाबला जय दुर्गे मां की टीम ने जीता। जय दुर्गे मां की टीम को 4-3 से हराकर ड्रीम इंडिया की टीम ने फाइनल में रोमांचक तरीके से स्थान बनाया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में इंदिरा स्टेडियम की टीम ने ठा. महेंद्र ¨सह की टीम को 11-1 से बुरी तरह रौंदकर फाइनल में स्थान पक्का किया। मैचों के निर्णायक व्यायाम शिक्षक महेंद्र नाथ पटेल, सु¨रदर कौर, वर्षा द्विवेदी रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी रईस अख्तर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर संजय ¨सह, मुकेश, शरद, तारिक अंसारी, लाखन ¨सह, रीता राठौर, मनोज प्रजापति, राकेश द्विवेदी समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी