बच्चों के अपहरण का प्रयास

माधौगढ़, संवाद सहयोगी : रामपुरा थाना क्षेत्र में बाबूपुरा के पास दुस्साहसिक अंदाज में बुलेरो सावर बद

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 06:11 PM (IST)
बच्चों के अपहरण का प्रयास

माधौगढ़, संवाद सहयोगी : रामपुरा थाना क्षेत्र में बाबूपुरा के पास दुस्साहसिक अंदाज में बुलेरो सावर बदमाशों ने सड़क किराने खेल रहे दो मासूम बच्चों को अपहरण के इरादे से गाड़ी में बैठा लिया। इसी बीच खेत पर काम कर रहे किसी ग्रामीण ने उन्हें बच्चों को उठाते हुए देख लिया लिहाजा उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद गांव के लोगों ने आगे रास्ता रोककर बदमाशों को घेरने की कोशिश की। इसके बाद बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से बच्चों को गाड़ी से नीचे उतार दिया और खेत के रास्ते से गाड़ी कुदाकर भाग गए। बाद में गांव वालों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, परंतु तब तक बदमाश पहुंच से दूर जा चुके थे।

रविवार सुबह 9 बजे के आसपास ग्राम बाबूपुरा में ¨प्रस (6) व आदित्य(6) सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान एक बुलेरो गाड़ी वहां आकर रुकी। दो युवक गाड़ी से उतरे और उन लोगों ने बच्चों को पकड़कर गाड़ी में डाल लिया। परंतु इसी बीच खेत पर काम कर रहे ग्रामीण ने उन्हें देख लिया। वह समझ गया कि वे लोग बच्चों को अपहरण के इरादे से ले जा रहे हैं, लिहाजा उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव के लोग सड़क की तरफ दौड़ पड़े। गांव वालों ने आगे से सड़क की नाकेबंदी कर ली। इसके बाद बदमाशों ने बचने के प्रयास में बच्चों को गाड़ी से उतार दिया और खेत के रास्ते से गाड़ी कुदा दी, जान बचाते हुए बदमाश तो वहां से भाग जाने में कामयाब हो गए। परंतु बच्चों के अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई। दोनों बच्चे बुरी तरह से घबराए हुए हैं। अपहरण की कोशिश नाकाम होने से बच्चों के परिवार वालों की जान में जान आई। जिस अंदाज में बच्चों के अपहरण की कोशिश की गई इससे लगता है कि बदमाश किसी दस्यु गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दे दी गई है। अपर पुलिस शकील अहमद खां का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी